CTET 2025 Big Update : जो लोग teacher बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Central Teacher Eligibility Test (CTET) में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब तक सिर्फ दो levels की परीक्षा होती थी, लेकिन National Education Policy (NEP) 2020 के नए guidelines के हिसाब से अब CTET में चार levels की परीक्षा होगी.
CTET के नए चार levels क्या हैं.
CTET के नए rules के हिसाब से अब चार तरह के teachers के लिए eligibility तय होगी. ये बदलाव NCTE के draft guidelines का हिस्सा हैं.
- CTET-I: यह Bal Vatika (Pre-primary) teachers के लिए है. इसके लिए D.El.Ed/NTT के साथ CTET-I पास करना ज़रूरी होगा.
- CTET-II: यह classes 1 से 5 तक के teachers के लिए है. इसके लिए D.El.Ed/BTC के साथ CTET-II पास करना ज़रूरी होगा.
- CTET-III: यह classes 6 से 8 तक के teachers के लिए है. इसके लिए Graduation और B.Ed के साथ CTET-III पास करना ज़रूरी होगा.
- CTET-IV: यह classes 9 से 12 तक के teachers के लिए है. इसके लिए Post Graduation और B.Ed के साथ CTET-IV पास करना ज़रूरी होगा.
इन बदलावों का मकसद teachers की recruitment में एकरूपता लाना और शिक्षा की quality को बेहतर बनाना है.
CTET 2025 के लिए आवेदन और Exam Date.
इस नए बदलाव के साथ, CTET 2025 के लिए application process जल्द ही शुरू हो सकता है. खबरों के मुताबिक, आवेदन अगस्त से शुरू होकर सितंबर 2025 तक चलेगा. यह exam दिसंबर 2025 में होने की उम्मीद है और इसका Result मार्च 2026 में आ सकता है.
Exam Pattern और Application Fee.
अभी तक CTET में दो ही paper होते हैं, जिनमें 150 सवाल 150 marks के लिए पूछे जाते हैं. हर सवाल 1 mark का होता है और कोई negative marking नहीं होती. General और OBC उम्मीदवारों के लिए एक paper की fee 1000 रुपये और दोनों paper की 1200 रुपये है. SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए एक paper की fee 500 रुपये और दोनों की 600 रुपये है. CTET के लिए कोई age limit नहीं है.
official website और अन्य जानकारी.
CTET से जुड़ी सभी official जानकारी के लिए आपको ctet.nic.in और ncte.gov.in वेबसाइट पर नज़र बनाए रखनी चाहिए. ये दोनों ही websites इस परीक्षा के लिए बहुत ज़रूरी हैं.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।