IBPS PO Prelims 2025: एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम की तारीख और समय | IBPS PO Exam Date

IBPS PO Admit Card 2025: IBPS PO के prelims exam के Admit Card आ गए हैं. जितने भी नौजवानों ने इस exam के लिए apply किया था, वो IBPS की official website से अपना Admit Card download कर सकते हैं. ये एक बहुत जरूरी document है जिसे आपको exam के दिन अपने साथ लेकर जाना होगा. अगर आप Admit Card के बिना जाते हैं, तो आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी. तो जल्दी से अपना Admit Card download कर लीजिए और उसकी एक copy print करवाकर रख लीजिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

 

Admit Card download करना बहुत आसान है. बस कुछ steps हैं, जिन्हें आपको follow करना होगा:

  • सबसे पहले, IBPS की official website, यानी ibps.in पर जाइए.
  • Homepage पर आपको “Online Preliminary Examination Call Letter for CRP/PO” का link मिलेगा. उस पर click करिए.
  • Login page पर आपको अपना Registration Number या Roll Number और Password या Date of Birth डालना होगा. अगर आप अपना password भूल गए हैं, तो आपको “Forgot Password” का option भी मिलेगा.
  • details भरने के बाद login button पर click करें. आपका Admit Card screen पर आ जाएगा.
  • Admit Card को download करके उसका printout निकालना ज़रूरी है.

ध्यान रखिएगा, Admit Card download करने की आखिरी तारीख August 24, 2025 है.

 

एग्जाम का पैटर्न और समय

 

ये exam online होगा और कुल 100 marks का होगा. इसके लिए आपको 60 मिनट का समय मिलेगा. यहाँ आपको तीन sections में सवाल मिलेंगे:

  • English Language: 30 सवाल (30 marks)
  • Quantitative Aptitude: 35 सवाल (35 marks)
  • Reasoning Ability: 35 सवाल (35 marks)
Read More  बनारस में Tourist Guide बनने का मौका: ऐसे पाएं Official License | Tourist Guide Varanasi

हर section के लिए 20-20 मिनट का समय तय है और आप एक section से दूसरे section में time से पहले नहीं जा पाएंगे. हर गलत जवाब पर 0.25 marks की negative marking भी है, तो सवालों को ध्यान से हल करें. Exam 17, 23 और 24 अगस्त को होगा और हर दिन चार shifts में होगा. आपकी shift और समय Admit Card पर लिखा होगा.

 

एग्जाम के दिन क्या साथ लेकर जाना है?

 

Exam center जाने से पहले कुछ ज़रूरी चीज़ें ज़रूर pack कर लें.

  • Admit Card का printout: इस पर अपनी एक passport size photo चिपकाना न भूलें, वही photo जो आपने application form में लगाई थी.
  • Photo ID: एक original ID proof और उसकी एक photocopy. आप इनमें से कोई भी ID ले जा सकते हैं: Aadhaar Card/e-Aadhaar with a photograph, PAN Card, Passport, Permanent Driving License, Voter’s Card.
  • Photo: एक extra passport size photo भी साथ रख लें, अगर Admit Card पर लगी photo साफ न हो तो यह काम आ सकती है.
  • Pen: एक transparent body वाला नीला या काला ball-point pen.
  • Water Bottle: एक transparent water bottle भी आप अपने साथ रख सकते हैं.

Mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी electronic device exam hall में ले जाना सख्त मना है. मैं यही कहूँगा कि आप exam से एक दिन पहले ही center पर जाकर देख लें, ताकि exam day पर कोई परेशानी न हो. यह वीडियो IBPS PO परीक्षा की तैयारियों के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी देता है.

 

Leave a Comment