RRB NTPC Undergraduate Admit Card 2025 : RRB NTPC की तैयारी कर रहे हमारे दोस्तों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने Undergraduate level की CBT-1 परीक्षा के लिए admit card जारी कर दिए हैं. जिन भी candidates ने इस exam के लिए apply किया था, वो अब अपना admit card download कर सकते हैं.
Admit Card Download करने का तरीका और Exam Day Guidelines
Admit card download करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपने RRB की official website पर जाना होगा. कुछ popular RRB websites हैं:
www.rrbcdg.gov.in
(Chandigarh)www.rrbald.gov.in
(Prayagraj)www.rrbmumbai.gov.in
(Mumbai)www.rrbpatna.gov.in
(Patna)www.rrbgkp.gov.in
(Gorakhpur)
Website पर जाकर आपको ‘RRB NTPC UG Admit Card 2025’ के link पर click करना होगा. Login करने के लिए अपना registration number और date of birth डालें. Login करने के बाद admit card download करके उसका printout निकाल लें.
Exam center जाते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें. आपको अपने साथ admit card का printout, एक original photo ID (जैसे Aadhar card, Voter ID, PAN card) और एक passport-size photo लेकर जाना होगा. Mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी electronic gadget अंदर ले जाने की सख्त मनाही है. Pen और rough sheets आपको center पर ही मिलेंगे.
Exam Date, Pattern और Syllabus
RRB NTPC UG की CBT-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक चलेगी. Admit card exam से 4 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं. ये exam Computer Based Test (CBT) होगा, जिसमें कुल 100 questions होंगे और 1/3 की negative marking है.
Syllabus की बात करें तो, इसमें तीन main subjects से सवाल पूछे जाएंगे:
- Mathematics: इसमें Number System, Mensuration, Algebra, Time and Work, Profit & Loss जैसे topics शामिल हैं.
- General Intelligence and Reasoning: इसमें Coding-Decoding, Puzzles, Blood Relations और Syllogism जैसे questions होते हैं.
- General Awareness: इसमें Current Affairs, Indian History, Indian Polity, Geography और Science के सवाल पूछे जाते हैं.
Vacancy की पूरी जानकारी
इस भर्ती में कुल 3,445 undergraduate posts हैं. जिन भी दोस्तों का exam है, उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं.
- Junior Clerk cum Typist: 990 posts
- Accounts Clerk cum Typist: 361 posts
- Commercial cum Ticket Clerk: 2022 posts
- Trains Clerk: 72 posts

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।