CGBSE 10th 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 घोषित, फटाफट करें चेक | Chhattisgarh Board Result

CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2025 : छत्तीसगढ़ में जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी, उनके लिए एक बड़ी खबर है. बोर्ड ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में करीब 1 लाख 15 हजार से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे. अगर आप भी उन बच्चों में से हैं, जो किसी एक या दो विषय में फेल हो गए थे और फिर से परीक्षा दी थी, तो अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे उन लोगों की बहुत टेंशन खत्म हो गई है जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और आगे के दाखिले के लिए परेशान थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना रिजल्ट कैसे देखें?

 

रिजल्ट देखना बहुत आसान है, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने फोन या कंप्यूटर पर ही रिजल्ट देख सकते हैं. बस कुछ आसान steps हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर “Student Corner” या “सूचना पटल” नाम का एक सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब यहां आपको 10th Supplementary Exam Result 2025 या 12th Supplementary Exam Result 2025 का लिंक मिलेगा. अपनी क्लास के हिसाब से लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा और साथ में दिया हुआ captcha भी भरना होगा.
  • बस इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसका एक printout भी ले सकते हैं.

यह रिजल्ट अभी online है. Original marksheet कुछ दिनों बाद आपके school में मिलेगी, जहां से आप उसे collect कर सकते हैं.

Read More  UPHESC भर्ती: 5775 में से सिर्फ 4213 को नौकरी | UPHESC Recruitment Result

 

रिजल्ट के बाद अब आगे क्या?

 

जिन बच्चों का रिजल्ट अच्छा आया है, उनके लिए आगे की राह साफ हो गई है. 10वीं के छात्र अब अपनी पसंद का stream (Science, Arts या Commerce) चुन सकते हैं. और 12वीं के छात्र अपनी पसंद के college में Graduation में admission ले सकते हैं. अगर आप भी पास हो गए हैं तो मेरी सलाह है कि आप जल्दी से जल्दी आगे के admission की तैयारी शुरू कर दें, ताकि कोई मौका न छूटे. इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको हर विषय में कम से कम 33% नंबर लाने जरूरी हैं, और साथ ही overall पासिंग percentage भी 33% होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अगले साल की बोर्ड परीक्षा में दोबारा बैठना पड़ेगा. ध्यान रहे, कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन मिली marksheet काम आ जाएगी, लेकिन बाद में आपको अपनी Original marksheet जमा करानी होगी, जो आपको स्कूल से मिलेगी.

 

Leave a Comment