UPPSC BEO भर्ती 2025: नोटिफिकेशन जल्द, जानें नए नियम | UPPSC BEO Recruitment

UPPSC BEO Recruitment 2025 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. UPPSC की तरफ से Block Education Officer (BEO) की भर्ती के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के बाद, अब बहुत जल्दी 134 खाली posts के लिए notification जारी होने की उम्मीद है. शिक्षा निदेशालय ने पहले ही UPPSC को इन पदों का ब्यौरा भेज दिया था और अब संशोधित नियमावली भी भेजी जा चुकी है. इससे साफ हो गया है कि भर्ती प्रक्रिया में आने वाली कानूनी अड़चनें अब दूर हो गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन को मिलेगी इस बार नौकरी?

 

इस बार की BEO भर्ती में करीब 134 पदों को भरा जाएगा. पहले educational qualification में ‘समकक्षता’ (equivalence) शब्द को लेकर काफी विवाद था, जिससे legal delays होते थे. अब नए नियमों के मुताबिक, सिर्फ वही लोग आवेदन कर पाएंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त University से Bachelor’s Degree के साथ Education में B.Ed या L.T. Diploma होगा. इससे, मुझे लगता है कि भर्ती process में अब transparency ज्यादा होगी और कानूनी अड़चनें भी कम होंगी.

 

Selection Process और Exam Pattern क्या होगा?

 

इस recruitment में चयन के लिए तीन stages होंगी.

  1. Preliminary Exam (Prelims): यह एक objective-type exam होगा, जिसमें 120 सवाल होंगे. यह paper 300 marks का होगा और इसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. Prelims में negative marking भी होगी, जिसमें हर गलत जवाब के लिए 0.33 marks काटे जाएंगे.
  2. Mains Exam: Prelims पास करने वालों को Mains exam देना होगा, जो एक descriptive exam होगा.
  3. Interview: Mains exam के बाद interview होगा जो 100 marks का होगा.
Read More  Indian Army SSC Tech Bharti 2025: 381 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | Army SSC Tech Recruitment

 

Mains Exam का Syllabus

 

Mains exam में दो papers होंगे, हर paper 200 marks का होगा.

  • Paper 1: General Studies
    • इसमें भारतीय इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाएंगे.
    • साथ ही, उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, कृषि और सामाजिक traditions से जुड़े सवाल भी होंगे.
  • Paper 2: General Hindi and Essay
    • General Hindi: इसमें अनसीन पैसेज, व्याकरण, शब्दों का इस्तेमाल, पत्र लेखन और हिंदी अनुवाद से जुड़े सवाल होंगे.
    • Essay: आपको दो essays लिखने होंगे, जो राष्ट्रीय, सामाजिक और शिक्षा से जुड़े विषयों पर हो सकते हैं.

 

जरूरी बातें और योग्यता

 

  • Age Limit: आपकी उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
  • Age Relaxation: SC/ST और OBC (Non-creamy layer) उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी. PwBD candidates को 15 साल की छूट मिल सकती है, अधिकतम उम्र 55 साल होगी.
  • Application Fees: General category के लिए ₹125, जबकि SC/ST के लिए ₹65 और PwBD candidates के लिए ₹25 fees होगी.
  • Official Website: आवेदन करने के लिए आपको UPPSC की official website uppsc.up.nic.in पर One Time Registration (OTR) कराना जरूरी है.

मेरी सलाह है कि आप notification का इंतजार किए बिना अपनी तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि syllabus काफी vast है.

 

Leave a Comment