DSSSB में 615 पदों पर भर्ती: क्या आप भी कर सकते हैं अप्लाई? | DSSSB Recruitment 2025

DSSSB Recruitment 2025 : दिल्ली में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने Advertisement No. 02/2025 के तहत Group B और Group C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत अलग-अलग departments में कुल 615 posts पर भर्तियां होंगी. ये उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा मौका है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती और कितनी vacancies हैं?

 

DSSSB ने इस बार कई तरह की vacancies निकाली हैं. ये सभी posts Group B और C के तहत आती हैं. यहाँ कुछ खास posts के नाम और उनकी संख्या दी गई है:

  • Caretaker: 114 posts
  • Assistant Public Health Inspector: 78 posts
  • Forest Guard: 52 posts
  • TGT (Special Education): 31 posts
  • Mason: 58 posts
  • Statistical Clerk: 11 posts
  • Music Teacher: 3 posts

 

Eligibility क्या है और कौन कर सकता है Apply?

 

इन posts पर apply करने के लिए आपकी educational qualification हर post के हिसाब से अलग है.

  • Caretaker: इसके लिए 10वीं पास होना जरूरी है और कम से कम 6 महीने का experience होना चाहिए.
  • Assistant Public Health Inspector: 12वीं पास होने के साथ-साथ Sanitary Inspector में Diploma मांगा गया है.
  • Statistical Clerk: इसके लिए आपके पास Mathematics, Statistics या Economics में Bachelor’s Degree होनी चाहिए.

Age limit भी हर post के लिए अलग है, जो 18 से 37 साल तक है. मेरी राय है कि आप अपनी post के हिसाब से official notification को ध्यान से पढ़कर अपनी eligibility जरूर check कर लें.

Read More  RSSB Patwari Answer Key: पटवारी एग्जाम की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक | Patwari Answer Key

 

जरूरी Dates और Fees

 

  • Online आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अगस्त, 2025
  • Online आवेदन करने की आखिरी तारीख: 16 सितंबर, 2025
  • Fees जमा करने की आखिरी तारीख: 16 सितंबर, 2025
  • Official Website: dsssbonline.nic.in

Application fees की बात करें तो, General, OBC और EWS category के उम्मीदवारों को ₹100 जमा करने होंगे. जबकि SC, ST, PwBD (दिव्यांग) और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी fees नहीं है.

 

Exam का Pattern और Selection Process क्या होगा?

 

इन पदों के लिए selection process में कई stages होते हैं.

  1. Written Exam: सबसे पहले एक written exam होगा.
  2. Skill Test / Physical Test: कुछ खास posts (जैसे Forest Guard) के लिए skill test या physical test होगा.
  3. Document Verification: आखिर में आपके सभी documents check किए जाएंगे.

Written Exam 200 marks का होगा और इसमें 200 सवाल होंगे. ये सवाल दो sections में बंटे होंगे और exam की अवधि 2 घंटे होगी. हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks काटे जाएंगे.

  • Section A: General Awareness, General Intelligence & Reasoning Ability, Arithmetical & Numerical Ability, Hindi Language & Comprehension, और English Language & Comprehension. हर subject से 20 सवाल होंगे.
  • Section B: इसमें आपके post से संबंधित 100 सवाल होंगे.

Leave a Comment