JK NEET UG काउंसलिंग का पहला राउंड खत्म, क्या मिला आपको? | JK NEET UG Allotment Result

JK NEET Counselling 2025 Allotment : जम्मू और कश्मीर के उन सभी बच्चों के लिए बड़ी खबर है, जिन्होंने NEET का एग्जाम दिया था. NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का seat allotment result आ गया है. मैं आपको बता दूं कि जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने ये नतीजा जारी किया है. बहुत से बच्चे बेचैन थे कि result कब आएगा, तो अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. यह जो लिस्ट आई है, वो लगभग 1309 MBBS और 229 BDS सीटों के लिए है, जिसमें कुल 1,176 बच्चों को चुना गया है. जिन बच्चों का नाम लिस्ट में है, वो MBBS और BDS कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं. अगर आपने भी काउंसलिंग में हिस्सा लिया था तो अपना result चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कहाँ और कैसे देखें अपना result?

 

Result देखना बहुत आसान है. आपको बस JKBOPEE की official वेबसाइट पर जाना है, जिसका पता है jkbopee.gov.in. वहाँ आपको NEET UG राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का लिंक मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप अपनी लिस्ट देख सकते हैं. मुझे लगता है कि इस लिंक को ढूंढना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि ये वेबसाइट पर सबसे ऊपर ही दिखना चाहिए. अपना रोल नंबर या जो भी जानकारी मांगी जाए, वो भरिए और अपना result देख लीजिए.

 

अगर सीट मिल गई तो अब क्या करें?

 

अगर आपका नाम लिस्ट में आ गया है, तो आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद. अब सबसे जरूरी काम है कि आप अपनी allotted college में जाकर रिपोर्ट करें. इसके लिए एक तारीख तय की गई है. आपको 22 अगस्त शाम 4 बजे तक हर हाल में कॉलेज में पहुँच जाना है. अगर आप इस तारीख तक नहीं गए, तो आपकी सीट चली जाएगी. खासकर जो बच्चे जम्मू के Acharya Shri Chander College of Medical Sciences (ASCOMS) में Hindu Minority और NRI Quota के तहत एडमिशन चाहते हैं, उन्हें 21 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक अपने जरूरी कागजात BOPEE के ऑफिस में जमा करने हैं. यह समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

Read More  Rajasthan NEET UG Counselling Result: आज जारी हो सकता है पहला Result, ऐसे करें Check | NEET UG Result 2025

 

कौन-कौन से कॉलेज इसमें शामिल हैं?

 

इस काउंसलिंग में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं. इन colleges में सबसे ऊपर हैं:

  • Government Medical College, Jammu (GMC-JMU)
  • Government Medical College, Srinagar (GMC-SGR)
  • Sher-i-Kashmir Institute of Medical Sciences (SKIMS), Srinagar
  • Government Medical College, Anantnag
  • Government Medical College, Baramulla
  • Government Dental College, Srinagar
  • Government Indira Gandhi Dental College, Jammu

 

जरूरी कागजात क्या-क्या चाहिए?

 

जब आप कॉलेज जाएँ, तो अपने सारे ओरिजिनल कागजात अपने साथ जरूर ले जाएं. इनकी लिस्ट कुछ इस तरह है.

  • NEET 2025 का Score Card.
  • NEET 2025 का Admit Card.
  • 10वीं का Marksheet और Birth Certificate.
  • 12वीं का Marksheet.
  • UT of Jammu & Kashmir/Ladakh का Domicile Certificate.
  • अगर आपके पास कोई Category Certificate है, जैसे SC/ST/OBC, तो वो भी.
  • Compulsory Service Bond (Ladakh के उम्मीदवारों के लिए).
  • Identity Proof, जैसे Aadhar Card.

यह सारे कागजात आपको अपनी college में verification के लिए दिखाने होंगे. यह बहुत ही अहम step है, तो कोई भी document भूलना नहीं. मेरा मानना है कि आप एक फाइल में सारे documents को properly रख लें ताकि कोई दिक्कत ना हो.

 

आगे के राउंड्स की जानकारी

 

यह सिर्फ राउंड 1 है. जिन बच्चों को अभी सीट नहीं मिली है, या जो अपनी allotted सीट से खुश नहीं हैं, उनके लिए आगे और भी राउंड होंगे. राउंड 1 के बाद राउंड 2, और फिर Mop-Up राउंड भी होता है. यह उन बच्चों के लिए एक और मौका होता है जिन्हें पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. मेरी सलाह है कि आप JKBOPEE की official वेबसाइट पर लगातार updates चेक करते रहें ताकि आपसे कोई जरूरी खबर छूट न जाए.

Read More  Rajasthan NEET UG Counselling Result: आज जारी हो सकता है पहला Result, ऐसे करें Check | NEET UG Result 2025

 

Leave a Comment