NEET Counselling 2025: इन 5 गलतियों से बचें, वरना सपना टूट सकता है | NEET Counselling Mistakes

NEET Counselling 2025 :NEET का रिजल्ट आ गया है और अब सबसे बड़ा काम है Counselling का. यही वो वक्त है जब एक छोटी सी गलती से आपका डॉक्टर बनने का सपना टूट सकता है. मैंने कई बार देखा है कि अच्छे rank वाले बच्चे भी सिर्फ लापरवाही की वजह से मनचाहा college नहीं ले पाते. इसलिए, इस बार मैंने सोचा कि आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताऊँ जो आपको Counselling के दौरान याद रखनी चाहिए ताकि आप कोई गलती न करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

समय पर सारे काम पूरे करना सबसे जरूरी है

 

NEET Counselling में सबसे ज्यादा जरूरी है समय का ध्यान रखना. हर round के लिए registration, choice filling और डॉक्यूमेंट जमा करने की एक तय तारीख होती है. अगर आप एक भी तारीख miss कर देते हैं तो फिर दिक्कत हो सकती है.

मेरी सलाह है कि आप रोज official website देखते रहें और अपने फोन में alarm या calendar पर reminder set कर लें. आखिरी दिन का इंतजार कभी न करें. कई बार website पर load बहुत ज्यादा हो जाता है और server slow हो जाता है.

 

सही College चुनना और Fees के बारे में जानना

 

Counselling में सबसे बड़ा खेल होता है choice filling का. सिर्फ एक-दो top colleges को भर देने से काम नहीं चलेगा. आपको अपने rank के हिसाब से कई colleges की list बनानी चाहिए. पिछले साल के cut-off marks को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपको कौन से colleges मिल सकते हैं.

एक और जरूरी बात है Counselling की फीस. ये दो हिस्सों में होती है-

  • Registration Fee: ये non-refundable होती है.
  • Security Deposit: ये refundable होती है.
Read More  NEET UG Seat Allotment: Round 1 Result घोषित, अगर कॉलेज पसंद न आए तो क्या करें? | NEET Counselling

All India Quota और Central Universities के लिए यह फीस अलग-अलग है:

  • General/EWS: ₹1000 (Registration Fee) + ₹10,000 (Security Deposit)
  • SC/ST/OBC/PwD: ₹500 (Registration Fee) + ₹5,000 (Security Deposit)

    Deemed Universities के लिए फीस थोड़ी ज्यादा होती है.

 

Documents तैयार रखना

 

आपके सारे जरूरी कागज़ात (documents) एकदम तैयार होने चाहिए. अगर आप कॉलेज में reporting के लिए जा रहे हैं तो इन documents की Original और तीन-चार photocopies अपने पास जरूर रखें:

  • NEET UG 2025 का admit card और rank letter.
  • Class 10th और 12th की marksheet और certificate.
  • ID Proof, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस.
  • Provisional Allotment Letter जो आपको Counselling Portal से मिलेगा.
  • Passport size photos (कम से कम 8).
  • Caste, PwD और domicile certificate (अगर लागू हो तो).

 

Counselling में कितने Rounds होते हैं

 

NEET की Counselling में आमतौर पर चार rounds होते हैं: Round 1, Round 2, Mop-Up Round और Stray Vacancy Round. अगर आपको पहले round में कोई सीट मिल जाती है तो आप उसे retain कर सकते हैं या फिर आगे के rounds में upgrade के लिए जा सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी round में सीट मिलने के बाद उसे reject कर देते हैं तो आपकी security deposit forfeit हो सकती है. इसलिए सोच समझकर ही फैसला लें.

 

Leave a Comment