रेलवे भर्ती 2024: 64 हज़ार से ज़्यादा भर्तियों पर 1.87 करोड़ की भीड़ | RRB Vacancy

Railway Recruitment 2024 : आज के दौर में सरकारी नौकरी की importance सब जानते हैं. खासकर जब railway में नौकरी की बात आती है तो बहुत से लोगों का सपना होता है. अभी हाल ही में एक data सामने आया है, जो बताता है कि 2024-25 के recruitment में कितनी competition है. सोचिए, लगभग 64,197 vacancies के लिए करीब 1.87 crore लोगों ने apply किया है. ये numbers सुनकर ही अंदाज़ा लग जाता है कि आजकल job पाना कितना मुश्किल हो गया है. पर इसका मतलब ये भी है कि अगर मेहनत सही हो तो रास्ता मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

सबसे ज्यादा applicants किस post के लिए हैं?

 

इस बार सबसे ज़्यादा applications RPF Constable के लिए थीं, जो Centralized Employment Notice (CEN RPF 02/2024) के तहत निकली थीं. 4,208 vacancies के लिए 45.3 लाख से ज़्यादा लोगों ने apply किया. इसका मतलब है कि एक seat के लिए लगभग 1076 लोग हैं. Technician posts (CEN 02/2024) के लिए भी 14,298 seats पर 26.99 लाख applications आईं. Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए (CEN 01/2024) 18,799 vacancies पर 18.4 लाख candidates थे, यानी एक seat के लिए करीब 98 लोगों में टक्कर है. इसके अलावा, NTPC (Non-Technical Popular Categories) posts के लिए भी 11,558 vacancies के लिए 1.2 करोड़ से ज़्यादा applications आईं. इन numbers को देखकर मैं तो यही कहूँगा कि तैयारी बहुत मज़बूती से करनी होगी.

 

recruitment process में क्या बदलाव हुआ है?

 

Indian Railways ने पिछले कुछ सालों में अपने recruitment process में कई important बदलाव किए हैं. पहले के मुकाबले अब ज़्यादा transparent और digital तरीक़े से exams हो रहे हैं. सरकार की तरफ़ से जो data आया है, उसमें बताया गया है कि 2014 से 2025 के बीच 5.08 लाख लोगों को नौकरी मिली है. ये संख्या 2004 से 2014 के बीच हुई भर्तियों से कहीं ज़्यादा है. इन बदलावों में सबसे ख़ास बात annual calendar, fully digitized exams और कई भाषाओं में Computer-Based Test (CBT) शामिल हैं. recruitment में अब अलग-अलग stages होती हैं, जैसे CBT-1, CBT-2, और फिर कुछ posts के लिए Computer Based Aptitude Test (CBAT) या Typing Skill Test भी होता है. इसके बाद Document Verification और Medical examination की प्रक्रिया पूरी होती है.

Read More  Indian Navy Recruitment 2025: 1266 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका | Indian Navy Jobs

 

आगे क्या उम्मीद करें?

 

रेलवे ने 2025 के लिए भी कुछ भर्तियों का ऐलान किया है. ALP और Technician posts के लिए नए vacancies की notification आई है, जो आने वाले समय में recruitment की उम्मीद बनाए रखती है. अगर आप भी इन exams की तैयारी कर रहे हैं तो इन numbers से घबराने के बजाय अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. यह data हमें दिखाता है कि hard work और सही strategy से ही कामयाबी मिल सकती है.

 

 

Leave a Comment